सक्ती - आज रात 08 बजे से बंद हो जाएगा सक्ती जिला मुख्यालय का यह रेलवे फाटक
सक्ती , 20-08-2023 12:36:47 AM
सक्ती 19 अगस्त 2023 - सक्ती रेलवे स्टेसन में सौंदर्यीकरण और चौथी रेल लाइन कनेक्टिविटी का कार्य तेजी से चल रहा है इसी कड़ी में सोंठी का रेल फाटक आज रात 08 बजे से रविवार सुबह 06 बजे तक बंद रहेगा , इस दौरान टेमर रेल फाटक क्रमांक 320 से लोग आवागमन कर सकते है।


















