सक्ती शहर में आज से बदल जायेगा कई लोगो का पता , पूरा मोहल्ला होगा प्रभावित
सक्ती , 19-08-2023 4:09:53 PM
सक्ती 19 अगस्त 2023 - सक्ती शहर में आज शनिवार से कई लोगो का पता बदलने जा रहा है जो लोग आज से पहले अपने एड्रेस की जगह पर लिखा करते थे स्टेसन मोहल्ला रेलवे केबिन के पीछे अब वे इसे नही लिख पाएंगे क्योंकि आज सोंठी का रेलवे केबिन टूटने जा रहा है और आज के बाद यह केबिन इतिहास बन जायेगा।
दरअसल रेल प्रसासन द्वारा चौथी रेल लाइन का विस्तार किया जा रहा उम्मीद है कि 22 अगस्त तक चौथी रेल लाइन पर ट्रेन दौड़ने लगेगी इस चौथी लाइन के बीच मे आ रही पुराने रेल केबिन को आज ढहा दिया जाएगा और आज से ही नए केबिन से रेल को संचालित किया जाएगा।
जब रेल केबिन ही नही रहेगा तो लोग अपने पते पर रेल केबिन के पास या रेल केबिन के पीछे नही लिख पाएंगे अब उन्हें लिखने के लिए नया पता तलाश करना होगा।


















