डॉ महंत की सीट खतरे में ??? , राजा सुरेन्द बहादुर सहित तीन कांग्रेसियों ने सक्ती से पेश की दावेदारी
सक्ती , 18-08-2023 11:41:33 PM
सक्ती 18 अगस्त 2023 - विधानसभा चुनाव 2023 से पहले कांग्रेसियों की नब्ज टटोलने गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा जांजगीर पँहुची थी जँहा उन्होंने जांजगीर लोकसभा क्षेत्र के सभी 08 विधानसभा के नेताओ और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी नब्ज टटोली।
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के साथ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत , राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल मौजूद थे इन बड़े नेताओं के बैठक के दौरान दो बाते देखने को मिली जिसे देखकर लगा कि कार्यकर्ता अपने चयनित जनप्रतिनिधियों से खुश नही है जो नजर आया उसमे पहली बात यह कि इस मीटिंग में गुटबाजी खुल कर नजर आई और दूसरी बात यह कि डॉ महंत के करीबी माने जाने वाले दो कद्दावर नेता सक्ती विधायक डॉ चरणदास के बदले खुद टिकट की दावेदारी करने पँहुचे थे।
सक्ती राजा सुरेन्द्र बहादुर अपने दत्तक पुत्र धर्मेन्द्र सिंह के लिए टिकिट की मांग की तो राठौर समाज ने मनहरण राठौर के लिए टिकिट की मांग किया वही राठौर समाज के दो अन्य नेता चूड़ामणि राठौर और अमित राठौर भी अपने समर्थकों को लेकर टिकिट की दावेदारी करने पँहुचे थे ये चारो नेता सक्ती विधानसभा सीट को लेकर ही दावेदारी कर रहे है जो इस बात का स्पष्ट संकेत है कि वर्तमान विधायक डॉ महंत के खिलाफ भीतरी खाने में विरोध की खिचड़ी पक रही है जो आने वाले चुनाव में डॉ महंत के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है।


















