सक्ती - अब गगन बाजपई नही विवेक शर्मा होंगे सक्ती थाने के नए थानेदार , SP ने जारी किया आदेश
सक्ती , 16-08-2023 8:55:33 PM
सक्ती 16 अगस्त 2023 - अब सक्ती थाने की कमान गगन बाजपई की जगह विवेक शर्मा संभालेंगे बता दे कि प्रवीण राजपूत के ट्रांसफर के बाद गगन बाजपई को सक्ती थाने का प्रभारी बनाया गया था लेकिन सक्ती SP एम आर अहिरे ने पुराने आदेश को संशोधित करते हुए बुधवार दोपहर नया आदेश जारी किया है जिसमे अब गगन बाजपई को बाराद्वार थाने का प्रभार दिया गया है वही विवेक शर्मा को सक्ती थाना प्रभारी बनाया गया है।
विवेक शर्मा 2000 बैच के पुलिस अधिकारी है जिनकी जांजगीर चाम्पा और सक्ती जिले में पहली पोस्टिंग है सक्ती से पहले विवेक शर्मा बस्तर , कोरबा , सुकमा , बीजापुर , कोरबा ( दूसरी बार ) जिले मे पदस्थ रह चुके है।
देखे आदेश :-


















