सचिन को झींगुर और लप्पू सा कह कर बुरी फंसी भाभी जी , हो सकती है कानूनी कार्यवाही , जाने क्या है मामला
नई दिल्ली , 16-08-2023 6:45:19 AM
नई दिल्ली 16 अगस्त 2023 - पाकिस्तानी प्रेमिका सीमा हैदर की सोशल मीडिया पर जितनी चर्चा होती है, उतनी ही वायरल सचिन मीणा की पड़ोसन भी हो चुकी है। पाकिस्तान से आई सीमा हैदर पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए सचिन को 'लप्पु और झींगुर' कहकर वायरल हुई मिथिलेस भाटी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। सीमा हैदर के वकील ने मिथिलेस पर मानहानि का मुकदमा करने की चेतावनी दी है।
मिथिलेश भाटी ने एक टीवी चैनल से बातचीत में सीमा पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, 'क्या है सचिन में, लप्पु सा सचिन है, झींगुर सा लड़का।' मिथिलेश का यह कॉमेंट वायरल हो गया। अब सोशल मीडिया पर खूब मीम्स भी बन रहे हैं। लोग मिथलेश भाटी की आवाज के साथ लिप्सिंग करके इससे अलग-अलग अंदाज में पेश कर रहे हैं। अपने कॉमेंट के साथ मिथिलेश भी खूब वायरल हो गईं। अब सीमा के वकील ने भाटी पर ऐक्शन की चेतावनी दी है।
ए पी सिंह ने कहा है कि किसी पर स्किन के रंग और शरीर पर इिस तरह की टिप्पणी बर्दाश्त नहीं का जा सकती है। ए पी सिंह ने कहा कि वह मिथिलेश भाटी पर कानूनी ऐक्शन पर विचार कर रहे हैं।
सीमा हैदर और उनके वकील की तरफ से सख्त प्रतिक्रिया देखते हुए अब मिथिलेश के सुर भी नरम पड़ गए हैं। अलग-अलग मीडिया चैनलों को इंटरव्यू देकर सीमा और सचिन पर तरह-तरह की कॉमेंट करने वाली मिथिलेश ने कहा है कि उन्होंने किसी का अपमान नहीं किया। मिथलेश भाटी ने कहा, 'मैं गुस्सा हो गई थी और वो शब्द मेरे मुंह से निकल गए। आम बोलचाल की भाषा में ऐसी चीजें आमतौर पर कहीं जाती हैं। लोग मुझे 'लप्पी' कह देते हैं इसका मतलब यह नहीं कि मैं 'लप्पी' हो गई। मैं किसी का अपमान नहीं करना चाहती और ना मैंने ऐसा किया है।

















