सक्ती - सिघनसरा डेम के पास युवक की पत्थर से कुचल कर हत्या , दो आरोपी गिरफ्तार
सक्ती , 14-08-2023 11:05:12 PM
सक्ती 14 अगस्त 2023 - इस वक्त जिला मुख्यालय सक्ती से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा सक्ती थाना प्रभारी प्रवीण राजपूत ने एक बड़े मामले को सुलझाते हुए एक अपचारी सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
सक्ती थाना प्रभारी प्रवीण राजपूत ने बताया कि सक्ती थाने में एक गुम इंसान की रिपोर्ट दर्ज थी जिस पर विवेचना जारी था इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि गुम इंसान करण दिव्य का सिघनसरा निवासी रामेश्वर दिव्य उर्फ तुलाराम दिव्य के साथ पुरानी दुश्मनी थी।
सूचना के बाद रामेश्वर दिव्य उर्फ तुलाराम दिव्य को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि उसने करण दिव्य को धोखे से सिघनसरा डेम के पास बुलाया और अपने एक नाबालिग दोस्त के साथ मिलकर करण दिव्य की पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी जिसके बाद लाश को पगडंडी के थोड़ी दूरी पर झाड़ी में छिपा दिया।
सक्ती पुलिस ने आरोपी की शिनाख्त पर लाश बरामद कर आरोपी रामेश्वर दिव्य उर्फ तुलाराम दिव्य को जेल भेज दिया गया है वही आपचारी को किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया गया है।


















