सक्ती जिले के सभी देशी और अंग्रेजी शराब दुकानों को बंद करने का आदेश जारी
सक्ती , 14-08-2023 7:22:21 PM
सक्ती 14 अगस्त 2023 - सक्ती कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने स्वतंत्रता दिवस को शुष्क दिवस घोषित किया है। उन्होंने आदेश जारी कर जिले में 15 अगस्त 2023 को समस्त देशी-विदेशी मदिरा दुकानों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सक्ती जिले में सभी प्रकार की मदिरा दुकान अर्थात देशी मदिरा सी.एस. 2 (घघ), विदेशी मदिरा एफ. एल. 1 (घघ), देशी मदिरा सी.एस. 2 (घघ कम्पोजिट) को पूर्णतः बंद रखने का आदेश दिया है।
उक्त अवधि में मदिरा का संव्यवहार पूर्णताः प्रतिबंधित रखते हुए उक्त आदेश का कड़ाई से पालन कराये जाने का आदेश दिया गया है।


















