छत्तीसगढ़ के लिए आने वाले 48 घण्टे खतरों भरा , 15 जिले में रेड अलर्ट , 19 जिलो में येलो अलर्ट जारी ,,
छत्तीसगढ़ , 27-08-2020 9:02:05 PM
रायपुर 27 अगस्त 2020 - राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के 19 जिलों में आज सुबह से लगातार बारिश हो रही है। जिसके चलते आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। दूसरी ओर मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है। वहीं कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने 19 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, भारी से भारी बारिश के आसार है। जबकि 15 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है।
बता दें कि बुधवार के बाद आज सुबह से राजधानी समेत कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है, रात में भी राजधानी में काफी बारिश हुई है। आगे भी बारिश होने की प्रबल संभावना जताई गई है। नदी क्षेत्र में रहने वाले लोगों को सावधान रहने को कहा गया है।



















