पति के साथ अवैध संबंध के शक में बड़ी बहन ने छोटी बहन को मारी गोली
नई दिल्ली , 12-08-2023 12:34:45 AM
नई दिल्ली 11 अगस्त 2023 - राजधानी दिल्ली में रिश्तों को शर्मसार करने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बहन ने अपनी ही बहन को गोली मार दी. ये वारदात दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके की है. घटना के बाद पुलिस ने गोली चलाने वाली महिला के खिलाफ शास्त्री पार्क पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता और शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस आरोपी बहन को गिरफ्तार करके उससे पूछताछ कर रही है।
जानकारी के मुताबिक बड़ी बहन को इस बात का शक था कि उसके पति से उसकी छोटी बहन के अवैध रिश्ते थे. पुलिस ने बताया है कि मुताबिक गोली चलाने वाली आरोपी महिला का नाम सोनू है. वह करीब तीस साल की है. वहीं पीड़िता का नाम सुमाइला है और उसकी उम्र करीब बीस साल है. गोली के छर्रे लगने से सुमाइला जख्मी हो गई, जिसे इलाज के लिए भेजा गया है।
पुलिस पूछताछ में पीड़िता ने बताया है कि उसकी बड़ी बहन ने जीजा से अवैध संबंधों के शक में उसके ऊपर देसी पिस्तौल से गोली चला दी थी उससे पहले सोनू ने उस पर बंदूक की बट से भी कई बार जोरदार हमले भी किये थे. ये वारदात दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके की है।

















