छत्तीसगढ़ - पेशी के दौरान SDM न्यायालय में युवक ने खाया जहर , मचा हड़कंप
गरियाबंद , 12-08-2023 12:04:28 AM
गरियाबंद 11 अगस्त 2023 - गरियाबंद जिला मुख्यालय के SDM कार्यालय में शुक्रवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया जब पेशी में आए एक युवक ने पेशी के दौरान जहर खा लिया और मौके से भाग गया. घटना की भनक लगते ही प्रशासन ने तत्काल युवक की खोजबीन शुरू की. इस दौरान पुलिस ने युवक को तिरंगा चौक के पास धर दबोचा और तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए।
डॉक्टरों ने बताया कि युवक ने जहरीला पदार्थ खाया हुआ है. उसका इलाज किया जा रहा है. फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलने पर SDM भूपेंद्र साहू TI राकेश मिश्रा और अन्य अधिकारी भी जिला अस्पताल पहुंचे. मामले के बारे में पूछने पर SDM भूपेंद्र साहू ने कहा कि अभी घटना के बारे में विस्तार से कुछ नहीं बताया जा सकता।

















