सक्ती - स्कूल में फाइलेरिया की दवाई खा कर कई छात्रों की बिगड़ी तबीयत , सभी को किया गया हॉस्पिटल में भर्ती
सक्ती , 11-08-2023 3:10:54 AM
सक्ती 10 अगस्त 2023 - इस वक्त सक्ती जिले के मालखरौदा ब्लाक से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा स्कूल में फाइलेरिया की दवा खाकर करीब आधा दर्जन बच्चों की तबीयत बिगड़ गई है, जिन्हें इलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालखरौदा में भर्ती कराया गया है। पूरा मामला कुरदा हाईस्कूल का बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक हाईस्कूल कुरदा में आज बच्चों को फाइलेरिया की दवा खिलाई जा रही थी। दवा खाने के कुछ देर बाद एक-एक करके आधा दर्जन बच्चों की तबियत बिगड़ने लगी। आनन-फानन में बच्चों को इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां बच्चों का इलाज जारी है।
इस मामले में मालखरौदा के BMO डॉ के के सिदार का कहना है बच्चों के बीमार होने की खबर मिलते ही वे स्वयं स्कूल गए थे। जहां सभी बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गई। सभी बच्चों की हालत सामान्य है।


















