छत्तीसगढ़ - रिहायशी इलाके में घुसा दंतैल , 12 गाँव मे अलर्ट जारी , वन विभाग मुस्तैद
गरियाबंद , 07-08-2023 12:18:35 AM
गरियाबंद 06 अगस्त 2023 - छत्तीसगढ़ में बीते कुछ दिनों से दंतेल हाथी ने गाँवों में उत्पात मचाया है। दोनों हाथी अभी भी राजिम इलाके के पांडुका क्षेत्र में मौजूद है। हाथी रात में गाँव में घुसकर जमकर उत्पात मचा रहे हैं। खेत में लगी सब्जियों को नुकसान पहुंचाया है। वन विभाग में आसपास के 12 गांव के लिए अलर्ट जारी किया है।
जानकारी के अनुसार दोनों हाथी पांडुका के पोड गांव में घूमते नजर आए। वन विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए ग्रामीणों से जंगल में महुआ बीनने, लकड़ी उठाने या जंगल न जाने की हिदायत दी है। इसके अलावा बाइक से जाने वालों को भी मना किया गया है। बता दें कि वन विभाग के लोग लगातार लोगों की सुरक्षा के लिए मौजूद हैं।

















