अभी बारिश से नही मिलेगी राहत , इस तारीख तक होगी जमकर बरसात , मौषम विभाग ने जारी किया अलर्ट
नई दिल्ली , 06-08-2023 12:16:45 AM
नई दिल्ली 05 अगस्त 2023 - देश के तमाम हिस्सों में एक बार फिर भारी बारिश की संभावना बन रही है। मौसम विभाग की वैज्ञानिक सोमा सेन ने बताया कि उत्तर-पश्चिम भारत के कई राज्यों में अगले 5 दिनों तक भारी बारिश के आसार हैं। यूपी, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, बिहार और दिल्ली समेत कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने बताया कि मध्य प्रदेश और उसके आसपास के इलाकों में कम दबाव का क्षेत्र बनने की वजह से भारी बारिश होने वाली है। आईएमडी ने दिल्ली के आसमान में मुख्यतः बादल छाए रहने और मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान जताया है।
इसके अलावा, अगले चार से पांच दिनों तक उत्तराखंड, उत्तरी यूपी, बिहार, सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम में भी बहुत भारी बरसात होगी। नॉर्थईस्ट के राज्यों में भी अगले पांच दिनों तक बारिश की गतिविधियां बढ़ सकती है। इसके अलावा उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और चंडीगढ़ में पांच और छह अगस्त को भारी बरसात देखने को मिलने वाली है। वहीं, पंजाब, पूर्वी राजस्थान, जम्मू में पांच अगस्त को तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
पूर्वी भारत में सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार में 5 से 8 अगस्त तक चार दिनों तक तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। झारखंड में छह और सात अगस्त को भारी बरसात होगी, जबकि गंगीय पश्चिम बंगाल में 7 और 8 अगस्त को तेज बारिश की संभावना है। वहीं, नॉर्थईस्ट राज्यों की बात करें तो अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर में भी अगले पांच दिनों तक मूसलाधार बारिश की संभावना है। देश के बाकी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

















