छत्तीसगढ़ - फूड इंस्पेक्टर वी एन शुक्ला का रिश्वत लेते VIDEO हुआ वायरल , कलेक्टर ने किया सस्पेंड
कोरिया , 05-08-2023 5:31:55 PM
कोरिया 04 सितंबर 2023 - कलेक्टर विनय लंगेह ने फूड ऑफिसर वी.एन. शुक्ला को सस्पेंड कर दिया है। पेट्रोल पंप संचालक से पैसे लेने के मामले में कलेक्टर ने यह कार्रवाई की है। दरअसल पिछले दिनों फूड अफसर व प्रभारी खाद्य विभाग वी एन शुक्ला का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, उस वायरल वीडियो के आधार पर कलेक्टर ने कार्रवाई की है।
जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया में पेट्रोल पंप संचालक से पैसे लेने का एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो जब प्रशासन के संज्ञान में आया, तो उसकी जांच शुरू की गयी, जिसके बाद पैसे के लेन देने का आरोप प्रमाणित हो गया। जिसके बाद कलेक्टर ने सहायक खाद्य अधिकारी सह प्रभारी खाद्य अधिकारी को निलंबित करने का आदेश दिया है।
निलंबन अवधि में फूड अफसर शुक्ला को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय में अचैट किया गया है।


















