सक्ती- तुर्री मंदिर को लेकर बड़ी खबर , इस सोमवार श्रद्धालु शायद नही कर पाएंगे शिव जी के दर्शन
सक्ती , 04-08-2023 1:20:11 AM
सक्ती 03 अगस्त 2023 - लगातार बारिश से सक्ती जिले के प्रसिद्ध तुर्रीधाम मंदिर गुरुवार को जलमग्न हो गया. मंदिर के गर्भ गृह में शिवलिंग के रूप में विराजे भोलेनाथ पूरी तरह से पानी मे डूब गया है , पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते तुर्रीधाम से होकर गुजरी नदी उफान पर है, जिसके चलते नदी का पानी मंदिर के अंदर गर्भ गृह तक पहुंच चुका है. फिलहाल श्रद्धालु गर्भ गृह में जाकर भोलेनाथ के दर्शन नहीं कर पाएंगे।
सावन का महीना चल रहा है और सावन के महीने में तुर्री धाम वाले भोलेनाथ के दर्शन करने दूर-दूर से श्रद्धालु यहां आते हैं. हर साल ओडिशा राज्य से सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु यहां कावर लेकर जल चढ़ाने आते हैं. लगातार हो रही बारिश ने मंदिर के गर्भ गृह को पूरी तरह भर दिया है. शिवलिंग पूरी तरह से जलमग्न हो गया है. अगर ऐसे ही लगातार बारिश होती रही तो इस बार सोमवार को श्रद्धालु भोलेनाथ के दर्शन नहीं कर पाएंगे।



















