सक्ती - तेज रफ्तार हायवा ने दो लोगो को मारी टक्कर , एक ब्यक्ति की मौत , ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
सक्ती , 02-08-2023 2:53:18 AM
सक्ती 01 जुलाई 2023 - इस वक्त सक्ती जिले के डभरा थाना क्षेत्र से सड़क हादसे की एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा तेज रफ्तार हायवा ने टहलने निकले दो लोगो को अपने चपेट में ले लिया जिससे मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं दूसरे को गंभीर चोट आई है, दोनों व्यक्ति फगुरम चौकी अंतर्गत ग्राम सुखदा का रहने वाले है। घटना 31 जुलाई की रात लगभग 10 बजे की बताई जा रही है।
घटना के बाद आक्रोशित परिजनों व ग्रामवासी ने मुआवजे की मांग को लेकर आज सुबह डभरा - खरसिया मार्ग में चक्काजाम कर दिया , मौके पर तहसीलदार और पुलिस पहुंचे और समझाईस के बाद 03 लाख मुआवजा देने व 25 हजार प्रशासन द्वारा नगद देने के बाद करीब दोपहर 3 बजे चक्काजाम समाप्त किया गया।
जानकारी के अनुसार 31 जुलाई को ग्राम सुखदा निवासी गणेश बरेठ पिता घसियाराम बरेठ उम्र 40 वर्ष और विजय चंद्रा उम्र 30 वर्ष दोनो अपने घर से पैदल टहलते हुए देवरघटा की ओर जा रहे थे इसी दौरान देवरघटा और सुखदा के बीच रात करीब 10 बजे डभरा की ओर से आ रही तेज रफ्तार हायवा ने दोनो को पीछे से टक्कर मार दिया जिससे मौके पर ही गणेश की मौत हो गई जबकि विजय को गंभीर चोट लगी जिससे एंबुलेंस से तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।



















