सक्ती - विधानसभा अध्यक्ष डॉ महंत के करीबी पर जानलेवा हमला करने का आरोपी प्रकाश मोंगरे गिरफ्तार
सक्ती , 23-07-2023 11:34:52 PM
सक्ती 23 जुलाई 2023 - इस वक्त सक्ती जिले के बाराद्वार थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा बाराद्वार पुलिस ने नगर पंचायत उपाध्यक्ष व विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के करीबी विजय सूर्यवंशी पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला करने के फरार आरोपी प्रकाश मोंगरे को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दे कि 19 जुलाई की सुबह बाराद्वार नगर पंचायत उपाध्यक्ष विजय सूर्यवंशी जब नगर भ्रमण कर मुक्तराजा के एक ठेले पर चाय पी रहे थे इसी दौरान आरोपी प्रकाश मोंगरे ने कुल्हाड़ी से विजय सूर्यवंशी पर जानलेवा हमला फरार हो गया था।
विजय सूर्यवंशी की रिपोर्ट पर बाराद्वार थाने में आरोपी प्रकाश मोगरे के विरुद्ध धारा 307 IPC के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था। घटना के बाद बाराद्वार पुलिस आरोपी प्रकाश मोंगरे की पतासजी में जुटी हुई थी, आरोपी घटना करने के बाद उड़ीसा फरार हो गया था, इस दौरान मुखबिर सूचना मिली कि आरोपी जांजगीर आया हुआ है
जिसके बाद बाराद्वार पुलिस आरोपी प्रकाश मोंगरे को जांजगीर में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया प्रकाश मोंगरे से पूछताछ करने पर प्रकाश मोंगरे ने बताया कि वह पुराने विवाद को लेकर नगर पंचायत उपाध्यक्ष विजय सूर्यवंशी के साथ रंजिश रखा हुआ था, जिसमें उसके साथी प्रकाश यादव जो कि आदतन बदमाश है, प्रकाश मोंगरे को विजय सूर्यवंशी के हत्या करने के लिए उकसाया था जिसके बाद उसने इस वारदात को अंजाम दिया।



















