सक्ती - अब गगन बाजपेई के हाथों में कोतवाली थाने की कमान , जाने सक्ती के नए थाना प्रभारी के बारे में
सक्ती , 23-07-2023 1:37:37 AM
सक्ती 22 जुलाई 2023 - सक्ती पुलिस अधीक्षक एम.आर. अहिरे ने पुलिसिया तंत्र में कसावट लाने के उद्देश्य से शनिवार देर शाम आदेश जारी कर 06 निरीक्षक और 03 उप निरीक्षक का तबादला आदेश जारी किया है इसी कड़ी में जिला मुख्यालय के सिटी कोतवाली का प्रभारी भी बदला गया है अब सक्ती थाने के नए कोतवाल गगन बाजपेई होंगे।
2008 बैच के पुलिस ऑफिसर गगन बाजपेई की जिले में यह पहली पोस्टिंग होगी सक्ती से पहले गगन बाजपेई नारायणपुर , बीजापुर , सुकमा , कोरबा और धमतरी जिले में अपनी कार्यशैली का बेहतर प्रदर्शन करते हुए थाना प्रभारी की जिम्मेदारी निभा चुके है।
cgwebnews.in से बात करते हुए नए कोतवाल गगन बाजपेई ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता शहर में शांति ब्यवस्था बहाल करने की होगी आमजन सुकून से रहे और अपराधियों के मन मे पुलिस खौफ रहे , अपराधों पर अंकुश लगा कर बेहतर पुलिसिंग का प्रदर्शन करना उनकी जिम्मेदारी होगी।



















