सक्ती SP ने किया थाना प्रभारियों का तबादला , बदले गए सक्ती और डभरा के TI , देखे आदेश
सक्ती , 23-07-2023 12:29:17 AM
सक्ती 22 जुलाई 2023 - इस वक्त जिला मुख्यालय सक्ती से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा सक्ती पुलिस अधीक्षक एम. आर. अहिरे ने पुलिसिया तंत्र में कसावट लाने के उद्देश्य से 06 निरीक्षक और 03 उप निरीक्षक सहित 09 पुलिस अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया है।
जारी आदेश के मुताबिक सक्ती थाना प्रभारी प्रवीण राजपूत को पुलिस लाईन भेजा गया है वही रक्षित केंद्र में ड्यूटी कर रहे गगन बाजपेयी को सक्ती थाने का नया प्रभारी बनाया गया है।
इसी तरह डभरा थाना प्रभारी कमल किशोर महतो को पुलिस लाईन भेज कर नरेन्द्र यादव को पुलिस लाईन से हटा कर डभरा थाना प्रभारी बनाया गया है।
डाउनलोड कर देखे पूरी लिस्ट :-



















