सक्ती जिला पुलिस इस आरोपी की कर रही है सरगर्मी से तलाश , हर संभावित ठिकानों पर दे रही है दबिस
सक्ती , 19-07-2023 7:56:10 PM
सक्ती 19 जुलाई 2023 - बुधवार की सुबह बाराद्वार नगर पंचायत उपाध्यक्ष विजय सूर्यवंशी पर हुए जानलेवा हमले ने सबको चौका दिया है वही इस हमले के बाद जनप्रतिनिधियों के सुरक्षा पर भी सवाल खड़े होने लगे है।
इस जानलेवा हमले में विजय सूर्यवंशी सिर्फ घायल हुए है अगर वक्त रहते विजय झुकता नही तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी , अभी विजय सूर्यवंशी की हालत ठीक है लेकिन विजय पर जानलेवा हमला करने का आरोपी प्रकाश मोंगरे अभी भी पुलिस की पँहुच से बाहर खुले में घूम रहा है।
यह तश्वीर उसी प्रकाश मोंगरे की है जिसने नगर पंचायत उपाध्यक्ष व विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के करीबी विजय सूर्यवंशी पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला किया था , बाराद्वार सहित सक्ती जिले की पुलिस प्रकाश मोंगरे की सरगर्मी से तलाश कर रही है और पुलिस का दावा है कि इसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



















