सक्ती SP ने थोक में किये पुलिसकर्मियों के तबादले , आदेश के बाद महकमें में मचा हड़कंप
सक्ती , 19-07-2023 2:40:19 AM
सक्ती 18 जुलाई 2023 - पुलिसिया तंत्र में कसावट लाने के उद्देश्य से सक्ती पुलिस अधीक्षक एम.आर.अहिरे ने 39 पुलिसकर्मियों का तबादला आदेश जारी किया है SP कार्यालय द्वारा जारी आदेश के मुताबिक 05 प्रधान आरक्षक , 09 महिला आरक्षक सहित 25 आरक्षको के थाने बदले गए है।
देर शाम जारी इस आदेश के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है कुछ पुलिसकर्मी अपना तबादला रुकवाने के लिए नेताओ का चक्कर लगाना शुरू कर दिया है।
पेज को डाउनलोड कर देखे आदेश :-



















