सहारा में फंसा पैसा मिलेगा वापस , निवेशकों को पोर्टल पर करना होगा अप्लाई , जानें पूरी प्रक्रिया
नई दिल्ली , 18-07-2023 9:55:19 PM
नई दिल्ली 18 जुलाई 2023 - जिन लोगों का पैसा सहारा सहकारी समितियों में फंसा है, उनके लिए यह बड़ी खबर हो सकती है। केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को ऐसे लोगों को राहत दी है, जिनकी बड़ी पूंजी सहारा सहकारी समितियों में फंसी हुई है। केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को 'सहारा रिफंड पोर्टल' लॉन्च किया है और इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के जरिए सहारा में निवेश करने वाले सभी निवेशकों के पैसे बैंक खाते में वापस जमा कर दिए जाएंगे।
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा है कि केंद्र सरकार का लक्ष्य है कि करीब 01 करोड़ 7 लाख निवेशकों को उनकी पूरी राशि लौटाई जाए। उन्होंने बताया कि कुल मिलाकर ऐसे 4 करोड़ निवेशक हैं, जिन्हें प्रारंभिक रूप से 10 हजार रुपए दी जाएगी। अमित शाह ने कहा कि केंद्र सरकार का प्रयास है कि जिन निवेशकों ने अपनी पूरी जिंदगी की कमाई को निवेश किया है, उनके पैसे उन्हें वापस मिल जाए।
यहां जानें रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रोसेस
01 - सबसे पहले cooperation.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा। जहां सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल का टैब मिलेगा। जिस पर क्लिक करने के बाद लॉग इन करना होगा।
02 - इसके लिए आधार से जुड़ा बैंक अकाउंट नंबर होना चाहिए
03 - इसके बाद पोर्टल पर जाकर मांगी गई डिटेल फीड करनी होगी।
04 - उसके बाद आपको एक ओटीपी मिलेगा
05 - जिसे फीड करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
06 - इसके बाद जमाकर्ता लॉगइन टैब पर क्लि करना होगा। इसके बाद आधार के डिटेल के इस्तेमाल करने की सहमति देनी होगा।
07 - इसके बाद नाम एप में खोलें की डिटेल का पेज खुलेगा, उसे सही से चेक करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
08 - इसका बाद दावा अनुरोध फॉर्म भरना होगा। जहां सभी जमा रसीद की डिटेल और उसके दस्तावेज अपलोड करना होगा। इसमें सोसाइटी का नाम आदि भरना होगा।
09 - अगर कुल जमा राशि 50 हजार से ज्यादा है तो फिर पैन डिटेल देनी होगी।
10 - सत्यापन करने से पहले से सभी डिटेल चेक कर लें, क्योंकि रिफंड के लिए एक ही बार मौका मिलेगा।
11 - दावों को सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट निकाल लें, जिस पर आपको अपनी लेटेस्ट फोटो लगानी होगी।
12 - फॉर्म पर हस्ताक्षर करने के बाद उसे पोर्टल पर अपलोड करना होगा।
13 - इसके बाद रजिस्ट्रेन एप में खोलेंगा
14 - इसके बाद 30 दिनों के अंदर दावे को सत्यापित किया जाएगा। उसके बाद 15 दिन के अंदर दूसरे
15 - इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा
इसके बाद 30 दिनों के अंदर दावे को सत्यापित किया जाएगा। उसके बाद 15 दिन के अंदर दूसरे वैरिफिकेशन करेंगे। अनुमोदन होने पर आधार से जुड़े बैंक खाते में पैसा रिफंड हो जाएगा। अगर किसी बात को लेकर कंफ्यूजन है तो दावा सबमिट करने से पहले रिफंड पोर्टल पर मौजूद F&Q जरूर पढ़ लें।

















