सक्ती - अनियंत्रित डम्फर ने सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर और बाईक को रौंदा , बाल-बाल बचे ग्रामीण
सक्ती , 17-07-2023 6:01:50 AM
सक्ती 17 जुलाई 2023 - हसौद के तरफ से डभरा की ओर आ रही तेज रफ्तार डंपर वाहन खोंधर मोड़ के पास अनियंत्रित होकर सड़क के दांयी ओर नीचे उतर गया। डंपर ने खेत के पास आम पेड़ के नीचे खड़ी ट्रैक्टर और बाइक को चपेट में ले लिया। वही सड़क पर चलने वाले राहगीर बाल बाल बचे। घटना डभरा थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम झनकपुर का किसान खेती किसानी के लिए ट्रैक्टर एवं बाइक को आम पेड़ के पास खेत किनारे खड़ा किया था। रविवार की सुबह 10 बजे के करीब हसौद के तरफ से डभरा की ओर आ रही तेज रफ्तार डंपर वाहन अनियंत्रित होकर सड़क के दांयी ओर नीचे उतर गया।
डंपर ने आम पेड़ के पास खेत में खड़ी ट्रैक्टर और बाइक को चपेट में ले लिया। डंपर की चपेट में आने से बाइक और ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि वहां से गुजर रहे राहगीर बाल - बाल बचे। इस मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही जारी है। वाहन तेज रफ्तार से चल रही है। जिसके कारण इस तरह के कई हादसे हो चुके हैं। जिसके बाद भी वाहनों की रफ्तार कम नहीं हो रही है।



















