सक्ती - RKM पावर प्लांट में संदिग्ध हालत में मिली युवक की लाश , ग्रामीणों ने डभरा-खरसिया मार्ग में किया चक्काजाम
सक्ती , 28-06-2023 7:57:06 PM
सक्ती 28 जून 2023 - इस वक्त सक्ती जिले के डभरा थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर निकल कर आ रही है जँहा RKM पावर प्लांट में एक ट्रक चालक की संदेहास्पद हालत में लाश मिलने से सनसनी मच गई है लाश पूरी तरह से कीचड़ से लथपथ है सूचना पर पँहुचे ग्रामीण हत्या की बात कहते हुए डभरा-खरसिया मार्ग पर चक्काजाम कर दिए है मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयाश किया जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम आकाश भारद्वाज पिता गोपाल भारद्वाज उम्र 22 वर्ष है और वह RKM पावर प्लांट में ड्राइवर का कार्य करता था बीती रात आकाश भारद्वाज का शव प्लांट में मिला था परिजनों का आरोप है कि आकाश की हत्या की गई है और प्लांट प्रबंधन आरोप और मुआवजा देने से बचने के लिए मामले को दबाने का प्रयास कर रहा है।



















