पामगढ़ में कोरोना का कहर जारी , नर्स सहित उसके पति, सास के बाद अब जेठानी भी मिली संक्रमित ,,
जांजगीर चाम्पा , 19-08-2020 12:11:50 AM
पामगढ़ से किशोरी कश्यप की रिपोर्ट -
पामगढ़ 18 अगस्त 2020 - पामगढ़ में मंगलवार का दिन कोरोना के नाम रहा , दोपहर में 04 संक्रमित मिलने के बाद देर शाम को एक और नए संक्रमित की पुष्टि पामगढ़ के बी एम ओ डॉक्टर सौरभ यादव ने कर दी है।
मंगलवार की देर शाम मिली नई संक्रमित महिला दोपहर को संक्रमित मिली स्टाफ नर्स की जेठानी है।
बता दें की सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पामगढ़ में कार्यरत नर्स का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है साथ ही उनके पति, सास के बाद अब जेठानी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है , इसके अलावा ग्राम सेमरिया के युवक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिली है अब तक मिली जानकारी के मुताबिक सभी मरीजों को कोविड हॉस्पिटल ले जाने की तैयारी की जा रही है |
पामगढ़ में मंगलवार को 01 नर्स सहित 04 अन्य लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसमें 03 महिला और 02 पुरुष शामिल है।
आज दोपहर पामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रैपिड टेस्ट किया गया था जिसमे इन चारों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है |
मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले बिलारी में एक युवती की कोरोना से बिलासपुर में मौत हो गयी थी बिलासपुर रिफर करने से पहले युवती को पामगढ़ हॉस्पिटल लाया गया था जिसके सम्पर्क में यह नर्स आई थी और नर्स के ही संपर्क में आने से उसके परिजनों में कोरोना का फैलाव हुआ है।


















