कफ सिरप पीने से 12 बच्चो की मौत , कफ सिरप का इंदौर में बने होने का दावा
देश विदेश , 2023-06-20 22:35:25
कैमरुन 20 जून 2023 - सेंट्रल अफ्रीकन देश कैमरून से एक बड़ी खबर सामने आई है जँहा कफ सिरप पीने से 12 बच्चों की मौत हो गई। बच्चों की मौत के बाद दावा किया जा रहा है कि ये सिरप भारत मे बनी है। दवा के डिब्बे में बने मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस नंबर का पता चला है, जो इंदौर स्थित रीमैन लैब्स के होने का दावा किया जा रहा है।
कैमरून के क्षेत्रीय विकास अधिकारी ईको फिलबर्ट द्वारा मीडिया को उपलबध कराई गई तस्वीर में दिख रहा है। नेचरकोल्ड नाम की दवा के बॉक्स पर रीमैन लैब्स प्राइवेट लिमिटेड , इंदौर मध्य प्रदेश का पता है। फोन पर बातचीत में रीमैन के निदेशक नवीन भाटिया ने कहा है कि फोटो में दिख रही दवा हमारी दवा जैसी ही दिख रही है। उन्होंने कहा कि रीमेन सख्त गुणवत्ता नियंत्रण नियमों का पालन करती है और मिलावटी दवाएं नहीं बनाती है। उन्होंने कहा कि इस मामले में जालसाजी होना आम बात है।
बता दे कि एक वर्ष में भारतीय कफ सिरप से जुड़ी तीसरी ऐसी घटना है। इससे पहले गांबिया में 60 से ज्यादा और उज्बेकिस्तान में 'पिछले साल 20 बच्चों की मौत के मामले में भारतीय कंपनी द्वारा निर्मित कप सिरप से सामने आये थे।
संयुक्त राष्ट्र अब तक 09 देशों का नाम जहरीली कफ सिरप की आदि बिक्री के साथ जोड़ चुका है। पिछले साल तीन महाद्वीपों के 300 से अधिक बच्चों की मौत का कारण इन जहरीली दवाओं को बताया गया था।