क्या जांजगीर चाम्पा जिले में फिर बन रहे है लॉक डाउन जैसे हालात , जिस तरह से स्थिति निर्मित हो रही है उसे देख कर तो ,,
जांजगीर चाम्पा , 17-08-2020 10:17:26 PM


जांजगीर चांपा 17 अगस्त 2020 - जांजगीर चाम्पा जिले में जिस तरह कोरोना संक्रमित मिलने के बाद क्षेत्रो को कंटेंटमेंट जोन घोषित किये जा रहे है उसे देख कर लगता है की जांजगीर चाम्पा जिले में एक बार फिर लॉक डाउन जैसे हालात निर्मित हो सकते है।
लॉक डाउन वाली बात हम नही बल्कि आंकड़े कह रहे है।
रविवार 16 अगस्त तक मिले संक्रमितों को देखते हुए जांजगीर चाम्पा कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी यशवंत कुमार ने भारत सरकार के गृह, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा छत्तीसगढ़ शासन के जारी मार्गदर्शन के परिपालन में नगर पंचायत जैजैपुर के वार्ड क्रमांक 01, जैजैपुर तहसील के ग्राम गलगलाडीह के वार्ड नंबर 03, डभरा तहसील के ग्राम बरहागुड़ा और खरकेना में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति पाए जाने के कारण संबंधित नगर व गांव के चिन्हांकित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।
इन जगहों पर अति आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं की आपूर्ति तथा अपरिहार्य स्वास्थगत आपातकालीन परिस्थितियों को छोड़कर कंटेनमेंट जोन में आने-जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
कंटेनमेंट जोन के निवासी बिना अनुमति के अपने घरों से बाहर किसी भी परिस्थिति में नहीं निकलेंगे। क्षेत्र के अंतर्गत सभी दुकानें, आफिस एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश तक पूर्णतः बंद रहेंगे। वाहनों के आवागमन पर भी पूर्ण का प्रतिबंध लगाया गया है। अति आवश्यक होने पर पृथक से आदेश प्रसारित किया जाएगा।