सक्ती के हॉटल नटराज को नही है कोरोना का डर , हॉटल नटराज में शासन की नियमो की उड़ाई जा रही है धज्जियां ,,
जांजगीर चाम्पा , 17-08-2020 9:05:26 PM


सक्ती 17 अगस्त 2020 - जांजगीर चाम्पा जिले के सक्ती ब्लाक में कोरोना की धमक कम क्या हुई लोग फिर आ गए पुराने ढर्रे पर कुछ दिन पहले बगबुड़ुवा में एक संक्रमित मिलने के बाद कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग करते हुए स्वास्थ्य विभाग ने नटराज हॉटल श्रद्धा इलेक्ट्रिकल और दुल्हन साड़ी शो रूम से कुल 36 लोगो का सेम्पल लेकर जांच के लिए भेजा था जिसकी रिपोर्ट रविवार को नेगेटिव आई थी।
खबर में खास बात यह है की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के इस मामले को दुल्हन साड़ी शो रूम और श्रद्धा इलेक्ट्रिकल ने सबक मानते हुए गंभीरता से लिया है और अपने अपने दुकानो में शोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क को अनिवार्य कर दिया है लेकिन होटल नटराज अभी भी कोरोना को हल्के में ले रहा है यही वजह है की हॉटल नटराज में ना तो मास्क का प्रयोग किया जा रहा है और ना शोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है , हमने सोमवार की दोपहर 03 बजे जब तीनो जगह का जायजा लिया तब दुल्हन साड़ी और श्रद्धा इलेक्ट्रिकल ने सबक ले कर शासन की गाईड लाईन का पालन करते मिले वही हॉटल नटराज खुलेआम सभी नियमो का उलंघन करते नजर आए।
सोमवार की दोपहर 03.15 में ली गई तश्वीरो को देख कर आप अंदाजा लगा सकते है की हॉटल नटराज किस तरह शासन के नियमो को ठेंगा दिखाते हुए कोरोना संक्रमण के बीच भी बेफिक्र हो कर लोगो को चाय नाश्ता के साथ उनका मुँह भी इस तरह मीठा करा रहा है मानो कुछ हुआ ही नही है ।
छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण बढ़ते ही जा रहा है जिसे रोक पाना शासन और प्रसासन के लिए किसी चुनैती से कम नही है लेकिन हॉटल नटराज जैसे सभी लापरवाह हो जाय तो कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोक पाना मुश्किल ही नही नामुमकिन हो सकता है , ऐसे में जरूरत है कि प्रसासन होटल नटराज जैसे लापरवाह दुकान संचालको पर अंकुश लगाए जिससे अमन पसंद सक्ती में कोरोना अशांति ना फैला सके ।
