शक्ति के दुल्हन साड़ी , श्रद्धा इलेक्ट्रिकल्स और नटराज होटल के 36 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई ,,
जांजगीर चाम्पा , 17-08-2020 1:18:39 AM


सक्ती 16 अगस्त 2020 - शहर के बुधवारी बाजार स्थित दुल्हन साड़ी शोरूम, बुधवारी बाजार स्थित श्रद्धा इलेक्ट्रिकल एवं गौरव पथ मार्ग में कॉलेज के सामने स्थित होटल नटराज में विगत 12 अगस्त को करीब 36 लोगों की आईटीसीआर (कोरोना जांच संबंधी) सैंपल लिया गया था, तथा इस सैंपल में सभी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है , उक्ताशय की जानकारी शक्ति के नायब तहसीलदार शिवकुमार डनसेना ने दी है , बता दे कि विगत दिनों शक्ति से लगे ग्राम बगबुढ़वा में एक व्यक्ति के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर उनकी ट्रैवल हिस्ट्री में शक्ति के कुछ दुकानों में उनके द्वारा सामान लेने हेतु आने की जानकारी प्रशासन के संज्ञान में आयी थी जिस पर तत्काल बतौर सतर्कता उक्त संस्थानों के सभी 36 लोगों के सैंपल लिए गए थे, तथा सैंपल लेकर उसे जांच हेतु भेजा गया था,अब सभी की रिपोर्ट निगेटिव आ गई है।
