जांजगीर के जिला श्रम पदाधिकारी कार्यालय में मजदूर ने पिया जहर , जाने वजह ,,
जांजगीर चाम्पा , 16-08-2020 8:54:51 PM
जांजगीर चाम्पा 16 अगस्त 2020 - रविवार की दोपहर लगभग 12 बजे पुलिस अधीक्षक जांजगीर की अध्यक्षता में जिला श्रम पदाधिकारी कार्यालय में के एस के प्रबंधन एवं मजदूर संघ की बैठक रखी गई थी । बैठक ठीक एक बजे समाप्त हुआ और मजदूरों के हित में कोई नतीजा नही निकला तो एक मजदूर रामनाथ केंवट ने श्रमपदाधिकारी श्री सिंग के चेम्बर में पहुंचा और साहब से यह पूछा कि अब हमारा क्या होगा । संतोष पूर्ण जवाब नही मिलने पर उस मजदूर ने
श्रम पदाधिकारी के चेम्बर में ही जहर सेवन कर लिया । भारी हंगामें के बीच श्रम पदाधिकारी के वाहन सेमजदूर को जिला हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उसका ईलाज किया जा रहा है ।
बता दे दोपहर 12 बजे बैठक प्रारंभ हो गयी थी इस दौरान पुलिस अधीक्षक , अति . पुलिस अधिक्षक , एडीएम , एस डी ओ पी उपस्थित थे बैठक के बाद ये सभी अधिकारी चले गये थे तब यह घटना घटी , वहीं मुख्यमंत्री के पिता नंद कुमार बघेल सर्किट हाऊस में बैठक में शामिल होने पहुंचे थे ।


















