सक्ती - वन प्रशिक्षण शाला का यह जगह बना देह ब्यापार का अड्डा , दिन हो या रात हर वक्त यँहा होता है वेश्यावृत्ति
सक्ती , 09-06-2023 1:22:46 AM
सक्ती 08 जून 2023 - यू तो सक्ती का वन प्रशिक्षण शाला वन रक्षकों का ट्रेनिंग सेंटर है लेकिन अब यँहा ट्रेनिंग के साथ वेश्यावृत्ति भी शुरू हो गई है चाहे दिन हो या रात हर वक्त यँहा बाहरी युवक लड़कियों को लेकर आते है और खंडहर नुमा एक मकान में एय्यासी कर चले जाते है प्रशिक्षण शाला के आस पास के लोगो की माने तो यह सिलसिला दिन भर चलते रहता है वेश्यावृत्ति करने आये लोग खुली जुबान से यह कहते है की उन्होंने इस कार्य के लिए वन प्रशिक्षण शाला में कार्यरत एक डेली वेजेस कर्मचारी को रुपये देते है बदले में यह उन्हें जगह और सुरक्षा के साथ सुविधा उपलब्ध कराता है।
खास बात यह है की नंदेली भांठा स्थित वन प्रशिक्षण शाला में यह गोरखधंधा पिछले कई महीनों से बदस्तूर जारी है लेकिन इसकी खबर ना तो वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को है और ना पुलिस वालों को जिसका फायदा उठा कर यह डेली वेजेस कर्मचारी वन प्रशिक्षण शाला में एय्यासी का अड्डा चला कर मोटी कमाई कर रहा है।
लोगो के चुप्पी की वजह से असामाजिक तत्वों के साथ उस डेली वेजेस कर्मचारी का हौसला बुलंद होते जा रहा है को इस पूरे गोरखधंधे का मास्टर माईंड है अगर इस पर समय रहते रोक नही लगाया गया तो पूरे शहर का माहौल खराब होते देर नही लगेगी।



















