सक्ती - किराना ब्यापारी से हुए 24 लाख की लूट के मामले में BIG UPDTE
सक्ती , 07-06-2023 1:00:15 AM
सक्ती 06 जून 2023 - सक्ती के किराना ब्यापारी के साथ हुए लूट के मामले में 22 घंटे बीत जाने के बाद भी अब तक पुलिस के हाथ खाली है लेकिन ऐसा नही है की पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है सक्ती SP एम.आर. अहिरे ने लूट कांड का पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए 10 टीम गठित की है जो लगातार प्रयासरत है की जल्द से जल्द इस मामले का खुलासा हो।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लूट का शिकार किराना ब्यापारी भारत आठवानी (बेबू सिंधी) ने अभी तक लूट की रकम की सही जानकारी पुलिस को नही दी है अब एक ASI किराना ब्यापारी भारत आठवानी के साथ हर उस दुकान में जा कर डिटेल ले रहा है की उसने कितना पेमेंट किया था पूरा डिटेल मिलने के बाद यह स्पष्ट होगा की आखिर लूट कितने की हुई है।
सक्ती थाना प्रभारी प्रवीण राजपूत लगातार CCTV फुटेजों को खंगालने के साथ मुखबिर तैनात कर आरोपियों की पतासाजी में जुटे हुए है। साथ ही लूट की इस वारदात पर जिले के SP नजर बनाए हुए है और लगातार टीम को दिशानिर्देश दे रहे है।
लूट की पूरी वारदात को जानने के लिए दिए गए लिंक को टच करे :-



















