छत्तीसगढ़ - सरकारी कर्मचारी अलख राम ने मुख्यमंत्री को दी अश्लील गालियां , जाने क्या है वजह
बिलासपुर , 03-06-2023 5:28:19 PM
बिलासपुर 03 जून 2023 - छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में पहले भी सरकारी कर्मचारी और शराबी शिक्षकों का वीडियो समाने आ चुका है वही अब बिलासपुर के नूतन चौक स्थित कृषि अभियांत्रिकी विभाग के एक शराबी कर्मचारी का वीडियो सामने आया है जिसमे शराब के नशे में चूर अलख राम DA नही मिलने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री को अश्लील गाली गलौच कर रहा है।
इतना ही नहीं जनाब शराब के नशे में चूर कार्यालय पहुंच गए जो ठीक से न तो चल पा रहे थे, और न बोल पा रहे थे,उल्टा पत्रकार से पूछ रहे है की ये न्यूज चलेगी की नही, ऐसे शराबी कर्मचारियों के कारण ही विभाग बदनाम होता है।



















