देर रात कोरोना के और नए मरीजो की हुई पहचान , जिले वार संख्या जानने के लिए पढ़े पूरी खबर ,,
छत्तीसगढ़ , 14-08-2020 10:22:43 AM
रायपुर 14 अगस्त 2020 - छत्तीसगढ़ में लगातार दूसरे दिन कोरोना ने कहर बरपाया है। गुरुवार को रात 10:45 बजे की स्थिति में कुल 478 मरीजों की पहचान हो चुकी है। 02 और मौत की जानकारी के साथ दिनभर में 08 मौत की पुष्टि हुई है। 150 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने अपडेटेड मेडिकल बुलेटिन जारी की है। इसके मुताबिक 70 नए मरीजों में रायपुर जिले से 44 , बिलासपुर से 14, राजनांदगांव से 04, दुर्ग से 02 , बेमेतरा-महासमुंद- कोरिया - सूरजपुर - कांकेर व अन्य राज्य से 01-01 मरीजों की पहचान हुई है। आज शाम संजय नगर रायपुर निवासी 64 वर्षीय बुजुर्ग की मौत मेडिकल कॉलेज रायपुर में उपचार के दौरान हुई है। इसी तरह रायपुर निवासी 61 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत निजी अस्पताल में 11 अगस्त को हुई थी, महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
इससे पहले देर शाम स्वास्थ्य विभाग ने 408 मरीजों की पहचान होने की जानकारी दी थी। इनमें रायपुर जिले से 151,राजनांदगांव से 50, दुर्ग से 41,रायगढ़ से 29, सुकमा से 23,बलौदाबाजार से 18,बस्तर-नारायणपुर से 15-15,बिलासपुर-सरगुजा से 12-12, कोरिया से 6,महामसुंद, गरियाबंद, कोंडागांव, कांकेर से 5-5, सूरजपुर-दंतेवाड़ा से 4-4,जशपुर से 2, कबीरधाम,धमतरी,कोरबा,जांजगीर-चांपा,बलरामपुर और बीजापुर से 1-1 मरीज मिले थे।
6 लोगों की मौत की जानकारी दी गई थी। आज फिर रायपुर जिले से सर्वाधिक 195 मरीजों की पहचान हुई है। प्रदेश में अब तक कुल 14030 केस सामने आ चुके हैं। इनमें 9658 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। प्रदेश में 117 मौत अब तक हो चुकी है। एक्टिव केस की संख्या 4255 पहुंच चुकी है।


















