सक्ती के कंचनपुर स्थित जिंदल पब्लिक स्कूल प्रबंधन पालको पर फीस जमा करने के लिए अपनाया नया हथकंडा ,,
जांजगीर चाम्पा , 13-08-2020 10:43:09 PM
सक्ति 13 अगस्त 2020 - सक्ती ब्लाक के कंचनपुर स्थित जिंदल पब्लिक स्कूल प्रबंधन द्वारा जारी एक आदेश कोरोना काल मे खूब सुर्खियां बटोर रहा है , जिंदल पब्लिक स्कूल प्रबंधन द्वारा जारी इस आदेश में माननीय उच्च न्यायालय का हवाला देते हुए पालको से शिक्षा सत्र 2019 - 20 और सत्र 2020 - 21 के लिए ट्यूसन फीस की मांग की जा रही जा रही है , सक्ती ब्लाक के कंचनपुर स्थित जिंदल पब्लिक स्कूल प्रबंधन द्वारा जारी आदेश में क्या लिखा पहले वो पढ़े -
आवश्यक सूचना JINDAL WORLD SCHOOL
प्रिय अभिभावक , आपको अवगत कराया जा रहा है कि उच्च न्यायालय के आदेशानुसार हमारे विद्यालय द्वारा पिछले सत्र ( 2019-20 ) के शुल्क को यथावत रखते हुए वर्तमान सत्र ( 2020-21 ) की ट्यूशन शुल्क 4 किश्त में जमा करना अनिवार्य है । किश्त राशि : नर्सरी से यूकेजी 7000 ( प्रत्येक किश्त ) पहली से पाँचवी 9000 ( प्रत्येक किश्त ) छठवी से आठवी 10000 ( प्रत्येक किश्त ) नवमी 11000
( प्रत्येक किश्त ) शुल्क की अंतिम भुगतान तिथि : प्रथम किस्त 25 अगस्त 2020 तक द्वितीय किश्त 10 अक्टूबर 2020 तक तृतीय किश्त 10 दिसम्बर 2020 तक चतुर्थ किश्त 10 फरवरी 2021 तक
नोट : - निर्धारित समय में जमा करने पर 3 % की छूट दी जायेगी ।
और पुरे साल का शुल्क एक साथ 25 अगस्त 2020 तक जमा करने पर 5 % की छूट दिया जायेगा । बैंक चालान स्कूल से प्राप्त कर सकते है ।
सक्ती ब्लाक के कंचनपुर स्थित जिंदल पब्लिक स्कूल प्रबंधन द्वारा जारी आदेश की हार्ड कॉपी नीचे दी जा रही है ।
बता दे कि सक्ती ब्लाक के कंचनपुर में जिंदल पब्लिक स्कूल पिछले दो सत्र से संचालित है , इस स्कूल पर यह भी आरोप लगा था की पहले सत्र में बिना CBSE की मंजूरी के बिना सक्ती के जिंदल पब्लिक स्कूल में पालको से मोटी फीस लेकर CBSE माध्यम की पढ़ाई की जा रही थी ।
सूत्रों की माने तो यह अभी भी स्पष्ट नही है की
सक्ती ब्लाक के कंचनपुर सक्ती ब्लाक के कंचनपुर स्थित जिंदल पब्लिक स्कूल को CBSE की मान्यता है भी या नही है ।
इस मामले में हमने सक्ती ब्लाक के कंचनपुर स्थित जिंदल पब्लिक स्कूल के संचालक ऋषभ जिंदल के मोबाईल नंबर 7000318257 पर सम्पर्क किया तो उनका कहना था की माननीय उच्च न्यायालय ने ट्यूसन फीस लेने के लिए आदेशित किया है उसी आधार पर पालको से फीस की मांग की जा रही है ( फोन पर की गई बात चीत का रिकॉर्डिंग सुरक्षित है ) ।
अब इसे सक्ती ब्लाक के कंचनपुर स्थित जिंदल पब्लिक स्कूल प्रबंधन की मनमानी कहे या फिर माननीय उच्च न्यायालय के आदेश को तोड़ मरोड़ कर पेश करना ये तो सक्ती ब्लाक के कंचनपुर स्थित जिंदल पब्लिक स्कूल प्रबंधन ही जाने लेकिन इससे पहले किसी भी स्कूल से इस तरह फीस के लिए तकादे का मामला सामने नही आया है ।


















