कोरोना अपडेट - सक्ती में कितने दुकाने हुई बन्द , कितने सेम्पल लिए गए , कितनो को होम आईसोलेसन में भेजा गया पढ़े पूरी खबर ,,
जांजगीर चाम्पा , 13-08-2020 5:23:39 PM
सक्ती 13 अगस्त 2020 - सक्ती ब्लाक के ग्राम पंचायत बगबुड़वा में एक ब्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने उसके संपर्क में आने वाले सभी लोगो की कांटैक्ट की ट्रेसिंग की गई जिसमें सक्ती से 36 और बगबुड़वा गांव में 16 लोगों की सैम्पल ले कर जाँच के लिए भेजी गई है ।
पॉजिटिव मिले मरीज के द्वारा सक्ती के 4 दुकानों में खरीददारी की गई थी . इन 4 दुकानों को रिपोर्ट आते तक सील किया गया है . सक्ती बी एम ओ डॉ अनिल चौधर ने बताया कि मंगलवार को पॉजिटिव मिले मरीज की कांटैक्ट ट्रेसिंग के लिए प्रशासन की टीम गई थी और सक्ती और बगबुड़वा गांव में संपर्क में आए 52 लोगों का सैम्पलिंग की गई है . साथ ही , 4 दुकान में पॉजिटिव आए शख्स ने खरीददारी की है , एहतियातन इन दुकानों को रिपोर्ट आते तक सील किया गया है . सैम्पलिंग की रिपोर्ट 02 दिनों में आने की संभावना है , जब तक रिपोर्ट नही आ जाती है तब तक चारो दुकाने बन्द रहेगी और संपर्क में आने वाले सभी ब्यक्ति होम आईसोलेसन में रहेंगे ।


















