छत्तीसगढ़ - एक सूत्रीय मांग को लेकर ग्रामीणों ने NH पर किया चक्काजाम , कर रहे है नारेबाजी
गरियाबंद , 30-05-2023 7:24:45 PM
गरियाबंद 30 मई 2023 - छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे क्रमांक 130 C में चक्काजाम कर दिया है। बता दें कि, वे अपने गांव में पक्की सड़क निर्माण को लेकर हंगामा कर रहे हैं। यह मामला गरियाबंद जिले के तर्रा के पास का है।
मिली जानकारी के अनुसार, गरियाबंद के ग्राम तर्रा के पास ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे 130 C को जाम कर दिया है। उनकी मांग है कि, गांव में पक्की सड़क का निर्माण किया जाए। पक्की सड़क दो या वोट लेना छोड़ दो... के नारे लगाकर वे अपनी मांग रख रहे हैं। इस चक्काजाम के चलते दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई है। चिलचिलाती गर्मी में भी बड़ी संख्या में ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे हैं।

















