सक्ती में कोरोना ने फिर दी दस्तस्क , एतिहातन कई दुकाने सील ,,
जांजगीर चाम्पा , 12-08-2020 11:58:35 PM
सक्ती 12 अगस्त 2020 - कोरोना को लेकर सक्ती में फिर मचा हड़कंप , स्वास्थ्य महकमा और प्रसासन अलर्ट मोड़ पर ।
दरअसल बगबुड़ुवा निवासी एक एक ब्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पाजेटिव आने के बाद एतिहातन , दुल्हन साड़ी शो रूम , होटल नटराज और बुधवारी बाजार स्थित श्रद्धा इलेक्ट्रिकल को सील कर दुकान संचालक सहित सभी स्टाफ का कोरोना सेम्पल लेकर जाँच के लिए भेजा जा रहा है ।
कोरोना संक्रमित ब्यक्ति को इलाज के लिए पहले हो कोविड हॉस्पिटल भेज दिया गया है ।
सक्ती के नायब तहसीलदार शिव कुमार डनसेना और ब्लाक मेडिकल आफिसर डॉ अनिल चौधरी ने बताया की कोरोना संक्रमित ब्यक्ति के बताए अनुशार कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के तहत उससे संपर्क में आये सभी ब्यक्तियो का सेम्पल ले कर जांच के भेजा जाएगा और जब तक टेस्ट रिपोर्ट नही आ जाती सभी दुकाने सील रहेगी ।


















