जांजगीर चाम्पा जिले से बड़ी खबर , महानदी के टापू में फंसे 14 पर्यटक , रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
जांजगीर चाम्पा , 28-05-2023 4:40:34 AM
जांजगीर चाम्पा 27 मई 2023 - इस वक्त जांजगीर चाम्पा जिले से शिवरीनारायण से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा महानदी में नौकाविहार करने गए 14 लोग टापू में फंस गए है लोगो को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए स्थानीय पुलिस और SDRF की टीम जुटी हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक 14 पर्यटक महानदी में अलग अलग नाव में बैठ कर नौकाविहार कर रहे थे इसी दौरान अचानक मौषम बिगड़ा और तेज आँधी तूफान के साथ बारिश होने लगी जिससे नाव चलाना मुश्किल हो गया नाविक ने सभी को टापू पर ले गया अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू करने में परेशानी आ रही है इसके बाद भी टीम पूरी मुस्तैदी के साथ जुटी है।


















