तेज रफ्तार वैन खड़े ट्रेलर से टकराई , हादसे में दो महिलाओं सहित 03 की मौके पर ही मौत
मध्य प्रदेश , 27-05-2023 3:48:20 PM
नीमच 27 मई 2023 - शनिवार तड़के नीमच जिले की मनासा तहसील में एक हृदय विदारक हादसा हो गया। रुपावास के समीप एक वैन खड़ी ट्राली में जा घुसी जिससे मौके पर ही 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि चार अन्य गंभीर घायल हो गए। इनमें एक 8 साल का बच्चा भी शामिल है। एक गंभीर घायल को उदयपुर रेफर किया गया है।
जानकारी अनुसार मनासा क्षेत्र में शनिवार तड़के 4:30 बजे सनसनी फैल गई। जब मारुति वैन में सवार 7 लोग उज्जैन से नीमच जिले के मनासा के देवरी-खवासा आ रहे थे। इसी बीच रुपावास के समीप खड़ी ट्राली में वें जा घुसी टकराई। बताया जा रहा है कि नींद का झोंका आने से हादसा हुआ है। शवों को मनासा अस्पताल लाया गया।
हादसे में संदीप पिता बंसीलाल पाटीदार उम्र 35 वर्ष , सुशीला बाई पति बंशीलाल पाटीदार 65 वर्ष , जयंती बाई उम्र 32 वर्ष की मौत हो गई।
ये हुए घायल
चेतना 12 वर्ष, नयन 8 वर्ष, पप्पू पाटीदार 35 वर्ष, कमला बाई 55 वर्ष है। जिन्हें गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय रेफर किया। जहां से गंभीर घायल होने पर पप्पू पाटीदार को उदयपुर रेफर कर दिया। वहीं शवों को मनासा शासकीय चिकित्सालय में पीएम के लिए रखवाया है। जहां पीएम कर उन्हें परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।


















