जांजगीर चाम्पा के संयुक्त कलेक्टर की कार दुर्घटना ग्रस्त , एक की मौत व तीन की हालत गंभीर ,,
जांजगीर चाम्पा , 11-08-2020 6:43:38 PM
जांजगीर चाम्पा 11 अगस्त 2020 - अकलतरा क्षेत्र में बीती रात नेशनल हाइवे 49 में भीषण सड़क हादसा हो गया, अज्ञात वाहन ने संयुक्त कलेक्टर की कार को जबरदस्त ठोकर मार दी, दुर्घटना में कार सवार एक ब्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 3 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए चालक की हालत नाजुक बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि कार जांजगीर चाम्पा जिले के संयुक्त कलेक्टर सचिन भूतड़ा की है, लेकिन हादसे के वक्त वह कार में मौजूद नहीं थे। उनका ड्राइवर किसी काम से जांजगीर से अकलतरा की ओर जा रहा था, तभी ये घटना अकलतरा थाना क्षेत्र के ग्राम अमरताल के पास हुई। टक्कर इतनी जबरजस्त थी की कार के परखच्चे उड़ गए। काफी मशक्क्त के बाद कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। इस दुर्घटना में निकेश राठौर गंभीर की मौत हो गई वहीं कमल राज , पप्पू गोंड़ और सरवन गोंड़ गंभीर रूप से घायल हैं तीनों को बिलासपुर सिम्स रेफर किया गया है।


















