छत्तीसगढ़ - दोस्त बहन के बारे में करता था अश्लील टिप्पणी , नाराज होकर भाई ने दोस्त की कर दी हत्या
गरियाबंद , 25-05-2023 7:14:23 PM
गरियाबंद 25 मई 2023 - गरियाबंद जिले के राजिम इलाके में मिली लाश की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में मृतक के दोस्त को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पांच हज़ार रुपए की लेन-देन को लेकर युवक की बेरहमी से हत्या कर दी थी। घटना की जांच कर रही राजिम पुलिस ने 24 घंटों को भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी कमल पाल और मृतक तोमन पटेल दोस्त थे। इसी दरमियान आरोपी ने मृतक तोमन पटेल को पांच हजार रुपए दिए थे, आरोपी द्वारा बार-बार अपने पैसों को मांगने के बाद भी मृतक ने पैसे नही लौटाए। तोमन पटेल आरोपी की बहन को लेकर अश्लील टिपण्णी भी करता था। इन्ही बातों को लेकर आरोपी कमल पाल काफी परेशान रहता था। 23 तारीख की दरमियानी रात को आरोपी और मृतक गांव के ही शीतला तालाब पहुंचे। जहां मौका पाते ही आरोपी ने पास रखे बोल्डर से तोमन के सर पे वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
दरअसल राजिम थाना क्षेत्र के ग्राम चौबेबांधा में एक युवक की लाश शीतला तालाब के पास खून से लथपथ मिली थी। युवक की पहचान टोमन लाल पटेल 36 वर्ष के रूप में की गई। घटना मंगलवार - बुधवार की रात्रि की बताई जा रही है।

















