दुर्ग से नही बल्कि दुरूग से मिले है कोरोना के दो नए संक्रमित मरीज , नाम को लेकर हुआ कन्फ्यूजन
छत्तीसगढ़ , 22/05/2020 5:30:00 AM
रायपुर - शुक्रवार रात एम्स द्वारा जारी कोरोना संक्रमितों की सूची थोड़ी त्रुटि पूर्ण है , सूची में एम्स प्रबंधन ने दुर्ग में दो कोरोना संक्रमितों के मिलने की पुष्टि की थी लेकिन हकीकत में कोरोना के 2 संक्रमित मरीज दुर्ग में नही बल्कि " दुरूग " में मिले है और यह " दुरूग " नाम की जगह बलौदाबाजार - भांठापारा जिले के अंतर्गत आता है ।
दुर्ग कलेक्टर अंकित आनंद ने स्थिति स्पष्ट करते हुए बताया की दुर्ग जिले में कोरोना का कोई पॉजीटिव मरीज नहीं मिला है कलेक्टर अंकित आनंद ने स्पष्ट करते हुए कहा की
दुर्ग में आज की स्थिति में कोरोना पॉजिटिव का कोई भी मामला सामने नहीं आया है और दुर्ग में जो दो पॉजिटिव की संख्या बताई जा रही है उसकी वास्तविक जानकारी यह है की बालौदाबाजार भांठापारा जिले में " दुरुग " नाम से एक गाँव है जंहा दो पॉजिटिव केस पाये गये हैं और उन्हें ट्रेस किया जा चूका है।"
ताज़ा समाचार
अगले 24 घंटे के दौरान संभावित मौसम का पूर्वानुमान , दिनांक 05 अप्रैल 2025 दिन शनिवार..
आज का पंचांग , 05 अप्रैल 2025 दिन शनिवार , आपका दिन मंगलमय हो..
आज का राशिफल , दिनांक 05 अप्रैल 2025 दिन शनिवार को जाने क्या कहते है आपके सितारे