वेब सीरीज के बहाने मॉडलों का पोर्न मूवी बनाने वाले गिरोह का सरगना गिरफ्तार , ऐसे करता था शूटिंग ,,
मध्य प्रदेश , 2020-08-10 17:54:40
इंदौर 10 अगस्त 2020 - वेब सीरिज में काम दिलाने के नाम पर युवतियों की पोर्न वीडियो बनाने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा है।
बताया जा रहा है कि आरोपी तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर एडल्ट फिल्म बनाकर पोर्न साइट्स पर बेचने का काम करता था। इस घिनौने काम को अंजाम देने वाले गैंग के मुख्य आरोपी बृजेन्द्र सिंह गुर्जर को पुलिस ने सोमवार को धर दबोचा है , बता दें कि इस मामले में पुलिस ने पहले ही दो आरोपी मिलिंद और उसके साथी अंकित चावड़ा को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार बृजेन्द्र सिंह गुर्जर ने साल 2014 से घिनौना काम शुरू किया था। काम शुरू करने के साथ ही बृजेन्द्र और उनके साथियों ने फिल्मी दुनिया में अपना करियर बनाने की चाह रखने वाली युवतियों से संपर्क साधना शुरू कर दिया। बृजेन्द्र सभी युवतियों को वेब सीरिज में काम दिलाने की बात कहता था, लेकिन इस काम के बहाने वह पोर्न मूवी बनाता और 3 लोगों के माध्यम मिलकर मुंबई में पोर्न साइट्स को बेचता था।
पीड़ित मॉडल युवती ने शहर के फोटोग्राफर और मॉडल कोआर्डिनेटर के नाम बताए हैं जो इनसे इस तरह काम कराने के लिए कांटेक्ट करते थे साइबर पुलिस मामले में सबूत जुटा रही है वही जिन रसूखदारों के यहां फार्म हाउस में शूटिंग होती थी आरोपी उनके साथ भी शारीरिक संबंध बनाने के लिए युवतियों पर दबाव बनाते थे, और जल्दी उन्हें वेब सीरीज में लॉन्च करने का भरोसा दिलाते थे।