पामगढ़ ब्लाक में फर्जी अंकसूची के आधार पर स्वास्थ्य विभाग में ए एन एम की नौकरी कर रही है तीन महिलाएं ,,
जांजगीर चाम्पा , 10-08-2020 8:04:23 PM
पामगढ़ से किशोरी कश्यप की रिपोर्ट -
पामगढ़ 10 अगस्त 2020 - जांजगीर चाम्पा जिले के पामगढ़ से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तीन लोग फर्जी अंकसूची के आधार पर स्वास्थ्य विभाग में नौकरी कर रहे है।
CG Web News को उपलब्ध कराए गए दस्तावेज के मुताबिक , विमला विश्वकर्मा उप स्वास्थ्य केंद्र कोसा , सुनीता ठाकुर उप स्वास्थ्य केन्द्र कोनार , यशोदा शर्मा उप स्वास्थ्य केंद्र मूलमुला ने ना सिर्फ फर्जी मार्कशीट के आधार पर नौकरी पाई बल्की शिकायत के बाद भी इन पर कार्यवाही नही हो रही है , सर्विस कर रहे हैं तीनो का रोल नंबर इस प्रकार है
विमला विश्वकर्मा 1842 8364 ,
सुनीता ठाकुर 18319370,
यशोदा शर्मा 24305974
रिजल्ट दसवीं बोर्ड का है जो ऑनलाइन मैच करने पर मैच नहीं हो रहा है , खास बात यह है की यह तीनों दसवीं बोर्ड की फर्जी अंक सूची के आधार पर एएनएम की नौकरी कर रहे और शिकायत के बाद भी तीनो के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।
खंड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खरौद पामगढ़ के द्वारा सूचना के अधिकार के तहत दी गई जानकारी के अनुसार
1 - श्रीमती सुनीता ठाकुर एएनएम उप स्वास्थ्य केंद्र कोनारगढ़ की अंकसूची रोल नंबर 18 3193 70 वर्ष 2002 संलग्न कर लेख है कि उक्त रोल नंबर 2002 की माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट पर पूर्णिमा झारिया पिता सीएल झारिया बृजेश मेमोरियल गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल बिलासपुर का है जो अनुत्तीर्ण दर्शा रहा है।
2 - श्रीमती विमला विश्वकर्मा एएनएम उप स्वास्थ्य केंद्र कोसा की अंकसूची रोल नंबर 1842 8364 वर्ष 2002 संलग्न कर लेखक की उक्त रोल नंबर 2002 की माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट पर ऐसा कोई रिजल्ट नहीं दिखा रहा है
3 - श्रीमती यशोदा शर्मा एएनएम उप स्वास्थ्य केंद्र मूलमुला की अंकसूची रोल नंबर 243059 74 वर्ष 2003 संलग्न कर लेख है कि उक्त रोल नंबर 2003 की माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट पर ऐसा कोई रिजल्ट नहीं है दिखा रहा है।


















