जांजगीर चाम्पा - लाखो की शराब पर चला सरकारी बुलडोजर , पानी की तरह बहा शराब
जांजगीर चाम्पा , 15-05-2023 11:29:35 PM


जांजगीर चाम्पा 15 मई 2023 - एस पी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक दिनांक 15 मई 2023 की शाम रक्षित केन्द्र जांजगीर मैदान में जिले के विभिन्न थानों में छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 के धारा 34(2) में जप्त मदिरा को नष्टीकरण करने हेतु कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जांजगीर के आदेश क्रमांक/आबकारी/अपराध/5502/23 दिनांक 12.05.23 के माध्यम से SDM जांजगीर श्रीमती कमलेश नंदनी साहू , चाम्पा SDOP यदुमणी सिदार , सहायक आयुक्त आबकारी जांजगीर निरीक्षक लखेश मनीष सिंह परिहार, उनि सनत , सुरेश धु्रव का टीम गठित किया गया था।
गठित टीम एवं पंचानों के समक्ष थाना प्रभारी जांजगीर, सारागांव, पामगढ़, चांपा के द्वारा प्रस्तुत सूची के अनुसार कुल 35 प्रकरणों जिसमें थाना जांजगीर का 01 प्रकरण में 3456 लीटर, थाना सारागांव के 01 प्रकरण में 6842.88 लीटर, थाना पामगढ़ के 09 प्रकरण में 182 लीटर एवं थाना चांपा के 24 प्रकरण में 272.140 लीटर कुल 10753.02 लीटर शराब का विधिवत् नष्टीकरण किया गया।
उक्त कार्यवाही के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी , जांजगीर SDM श्रीमती कमलेश नंदनी साहू , चाम्पा SDOP यदुमणि सिदार , सहायक आयुक्त आबकारी एवं गठित टीम के सदस्यों के अतिरिक्त अन्य अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
