छत्तीसगढ़ - ED ने गुरूचरण होरा सहित इन तीन बड़े कारोबारियों के यहाँ दी दबिस
रायपुर , 12-05-2023 3:56:01 PM


रायपुर 12 मई 2023 - ED की भारी भरकम टीम ने अब से कुछ देर पहले तीन बड़े कारोबारियों के यहां दबिश दी है। इनमें होटल कारोबारी गुरूचरण होरा, मनदीप चावला शेमराॉक और एक पुराने बीड़ी कारोबारी फैमिली शामिल हैं।
इनके अलावा पद्मनाभ पुर दुर्ग में एक कारोबारी और एक सीए के यहां भी कार्रवाई की खबर है। होरा के होटल ग्रैंड इम्पीरिया में सप्ताह भर पहले ही शराब घोटाले के किंग पिन कहे जा रहे अनवर ढेबर को ईडी ने गिरफ्तार किया था। इस संबंध में ईडी ने होरा पुत्र से भी पूछताछ की थी और आज घर में दबिश दी ।दोनो होटल कारोबारियों होरा, मनदीप के यहां पूर्व में आयकर छापा मार चुकी है।
इसके साथ साथ प्रदेश में अब CBI की भी दबिश होने की खबर है। हालांकि इसकी पुष्टि का इंतजार किया जा रहा है । इस टीम के कल रात रायपुर पहुंचने के बाद CRPF बल मांगने की खबर है। ED कार्रवाई की खबर मीडिया में चल रही है।