सेप्टिक टैंक में जहरीली गैस का रिसाव , सफाई करने उतरे 6 लोगो की मौत ,,
झारखंड , 2020-08-09 18:09:46
देवघर 09 अगस्त 2020 - झारखंड के देवघर जिले में एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां शौचालय की टंकी में काम करने के दौरान 6 लोगों की मौत हो गई है. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. वहूीं, पुलिस- प्रशासन भी सकते में है. फिलहाल, सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
मामला देवघर के देवीपुर का बताया जा रहा है जानकारी के मुताबिक एक निजी मकान में निर्माणाधीन टंकी के अंदर पहले एक मजदूर काम करने घुसा था. लेकिन कुछ ही देर में वह बेहोश हो गया. उसे बचाने के लिए काम करवा रहा ठेकेदार और उसके दो लड़के भी टंकी के अंदर गए लेकिन वो भी बेहोश हो कर टंकी के अंदर ही फंस गए. फिर, इन मूर्छित हुए लोगों को बचाने के लिए शौचालय का काम करा रहे दो भाई ब्रजेश बरनवाल और मिथलेश बरनवाल भी बारी- बारी से टंकी के अंदर उतर गए और देखते ही देखते सभी छह लोग टंकी के अंदर ही बेहोश होकर फंस गए।