कोरोना सर्वे करते हुए संक्रमित होकर शिक्षक की मौत का मामला , शिक्षकों में भारी आक्रोश ,,
जांजगीर चाम्पा , 09-08-2020 10:12:19 PM
जांजगीर चाम्पा 09 अगस्त 2020 - कोरोना काल में शिक्षकों की ड्यूटी विभिन्न रूप से कोरोना कार्य मे कोरोना वारियर्स की तरह लगाया जा रहा है। शुरुआत में ही नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ ने ऐसे शिक्षकों का कोरोना वारियर्स की तरह ही 50 लाख के बीमा करने का मांग छत्तीसगढ़ सरकार से किया करते हुए इस आशय का मांगपत्र माननीय मुख्यमंत्री एवं को सौंपा गया था।
हमारे बीच के शिक्षक साथी श्री विनोद कुमार पटेल (सहायक शिक्षक एलबी) शासकीय प्राथमिक शाला देवादा, विकासखंड बेरला, जिला बेमेतरा जिनका गत दिवस कोरोना कार्य में ड्यूटी लगाया गया था। जिनका अचानक स्वास्थ्य खराब हुआ जांच में उन्हें करोना पॉजिटिव पाया गया। शिक्षक को एम्स रायपुर में भर्ती कराया गया लेकिन हालत गंभीर होने लगी और आज शिक्षक विनोद कुमार पटेल का दुखद निधन हो गया। शिक्षक की यह असमय दुखद निधन निश्चित ही कोरोना कार्य के कारण संक्रमित होने पर हुआ है। नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रांतध्यक्ष विकास राजपूत सहित जिलाध्यक्ष अनुभव तिवारी विक्रान्त साहू रफीक अली राघवेन्द्र शर्मा श्रीमती अंजूला सोनी रामस्वरूप साहू प्रमित सिंह प्रमोद पाण्डे साकेत पाण्डे आदि ने संघ व शिक्षक समुदाय की ओर से दिवंगत शिक्षक को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिवार के लिए अपनी संवेदना व्यक्त की है। और छत्तीसगढ़ सरकार से मांग किया गया कि दिवंगत शिक्षक के परिवार को तत्काल 50 लाख रुपए की सहायता राशि एवं उनके आश्रित को सहायक शिक्षक एलबी के पद पर शीघ्र अनुकंपा नियुक्ति प्रदान किया जाए।नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ ने पुनः छत्तीसगढ़ सरकार से अब जगाते हुए, कोरोना संबंधित कार्य कर रहे शिक्षको का 50 लाख का बीमा करने का मांग किया हैं। साथ ही जांजगीर जिले मे बढते कोरोना काल के बीच गांव के गली मोहल्लो मे चौपाल लगाकर पढाने के बजाए आनलाइन पढाई पर जोर देने का निवेदन सोशल साइट व पत्र के माध्यम से प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री तक पहुंचाने की बात कही है।


















