छत्तीसगढ़ - सड़क हादसे में CRPF के जवान की मौत , गाँव मे पसरा सन्नाटा
गरियाबंद , 04-05-2023 12:56:56 AM
गरियाबंद 03 मई 2023 - गरियाबंद जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। जिले में हर दिन एक ना एक सड़क दुर्घटनाएं सामने आ रही हैं, जिसमे आम लोग हताहत हो रहे हैं। इसी तरह के एक हादसे में केंद्रीय रिजर्व पुलिस फ़ोर्स के जवान की मौत की खबर सामने आई हैं।
मृत जवान जम्मू में श्रीनगर के बड़गाम में पदस्थ था। वह छुट्टियों में अपने गृहग्राम गरियाबंद आया हुआ था। जानकारी के अनुसार मृतक शादी समारोह में शामिल होने बालोद गया हुआ था। इसी दौरान वह सड़क हादसे का शिकार हो गया। बताया जा रहा हैं की मृतक जवान सढोली गांव का रहने वाला था और जम्मू में 25वीं बटालियन में जीडी कांस्टेबल के पद पर पदस्थ था। जवान की मौत से घर और पूरे गाँव में मातम पसर गया हैं।

















